पहले दिन धर्मशाला कॉलेज में 1518 विद्यार्थियों ने लगाई ऑफलाइन कक्षाएं

Tuesday, Feb 09, 2021 - 11:18 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : कोरोना वायरस महामारी के बीच लम्बे समय से बंद पड़े कॉलेज सोमवार को खुल गए। महीनों बाद दोस्तों को देख मास्क के अंदर से मुस्कुराहट यह बता रही थी कि विद्यार्थी दोस्तों से मिलने के लिए कितने बेकरार थे। सुरक्षा और सतर्कता के साथ सोमवार की सुबह जब कॉलेज खुले तो शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों में भी उत्साह नजर आया। काफी महीनों से सन्नाटे में रहने वाले कॉलेज विद्यार्थियों की आमद से गुलजार हो उठे। कॉलेज गेट के पास थर्मल स्कैनिंग के बाद सभी को अंदर लिया गया। सरकारी व निजी कॉलेजों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित हुई। पहले दिन जिले के कॉलेजों में मिला-जुला असर देखने को मिला। कहीं विद्यार्थियों में उत्साह दिखा तो कहीं कम संख्या में विद्यार्थी आए।

कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेजों को इसकी गाइडलाइन का पूरा पालन करना अनिवार्य है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को मास्क पहनकर आना है और सोशल डिस्टेंस के साथ ही कक्षाओं में बिठाना है। जिन कॉलेजों में अगर छात्र संख्या अधिक है तो वहां प्रबंधन द्वारा 50 फीसदी छात्रों को ही एक बार में बुलाने के लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग बैच में बांट दिया है ताकि दूरी का पालन हो सके। इसके साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी साथ-साथ चल रही है। विद्यार्थियों को भी समझाकर कक्षाओं में प्रवेश दे रहे है। इतने दिन से बंद कक्षाएं अब शुरू हो रही हैं तो कई विद्यार्थियों में उत्साह हैं वह आना चाहते है। धीरे-धीरे उपस्थिति बढ़ने की उम्मीद है। उधर धर्मशाला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश ने बताया कि पहले दिन सभी विद्यार्थियों को नहीं बुलाया गया था। सोमवार को धर्मशाला कॉलेज में लगभग 1518 विद्यार्थियों ने कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं लगाई हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को करीब 50 फीसदी विद्यार्थी कॉलेज पहुंचे। कोविड-19 के सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है।
 

Content Writer

prashant sharma