कांगड़ा में एक दिन में लंपी स्किन रोग के 1514 केस

Wednesday, Aug 24, 2022 - 12:28 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला में लंपी स्किन रोग से पीड़ित पशुओं की संख्या में हो रही बढ़ौतरी ने पशु पालन विभाग को चिंता में डाल दिया है। मंगलवार को करीब 1514 केस सामने आए हैं जो कि अब तक एक दिन में आने वाले मामलों में सर्वाधिक हैं। 1514 मामले आने के बाद अब जिला में लंपी स्किन रोग से पीड़ित पशुओं की संख्या 5 हजार को पार कर गई है। अब तक 5360 पशु संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक करीब 28 पशुओं की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 7 पशुओं की मौत हुई है। मंगलवार को वैक्सीन की डोज संक्रमित क्षेत्रों में भेज दी है। एक या 2 दिनों में पशुओं का टीकाकरण शुरु हो जाएगा। पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डा. संजीव धीमान ने कहा कि जिला में अब तक 5360 पशु लंपी स्किन रोग से संक्रमित हो गए हैं तथा करीब 28 पशुओं की मौत हो चुकी है।

Content Writer

Jinesh Kumar