प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सिरमौर के 15 गांव चयनित, विकास पर खर्च होंगे 3 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 05:56 PM (IST)

नाहन (सतीश): प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के दूसरे चरण में सिरमौर जिला में 15 गांवों को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला के  5 ब्लॉकों से इन गांवों का चयन किया गया है। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि इन सभी गांवों को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रारूप तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के जरिए चयनित गांवों का विलेज डिवैल्पमैंट प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसको ग्राम सभा पारित करेगी और फिर उसे सरकार को प्रेषित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि शुरूआती चरण मे योजना के तहत 15 गांव के विकास पर करीब 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। योजना के तहत संगड़ाह खंड के 7,  राजगढ़ खंड के 2, नाहन खंड के 3 ,शिलाई खंड के 2 जबकि पछाद खंड के 1 गांव को शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News