एयरपोर्ट के आस पास 15 टावर हटाने की मांग क्यों कर रहा प्रशासन, जानिए क्यों

Monday, Nov 05, 2018 - 12:52 PM (IST)

गग्गल (अनजान): गग्गल एयरपोर्ट पर हवाई सुरक्षा को लेकर आ रही खामियों को दूर करने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाते हुए इलाके के उन 15 टावरों को हटवाने की लिस्ट दी है जो कभी भी हवाई सुरक्षा में खतरे का कारण बन सकते हैं। इस बारे में गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक सोनम नुरभु ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन ने जहां एयरपोर्ट क्षेत्र में आने वाले ऊंचे पेड़ों की छंटाई का कार्य भी शुरू करवा दिया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास 10 किलोमीटर की रेंज में आने वाले भवनों की 2 से अधिक मंजिलों के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी का अनापत्ति पत्र लेना अनिवार्य होगा, ताकि कोई ऊंचा भवन हवाई यातायात में बाधा का कारण न बने।

एयरपोर्ट के साथ बने भवनों को निरीक्षण के बाद दिया जाएगा अनापत्ति प्रमाण पत्र

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन की टीम के निरीक्षण के बाद ही भवन निर्माता को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खुले में मीट-मुर्गों का कचरा फैंकने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले हवाई जहाजों से पक्षियों के टकराने की कुछ घटनाएं भी हो चुकी हैं। इन सब बातो को देखते हुए यह कदम उठाए जा रहे हैं। 

Jinesh Kumar