15 हजार हिमाचली हुए कोरोना के कारण बेरोजगार, 68 लोगों को सरकार ने दिया नौकरी का ऑफर

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 04:17 PM (IST)

शिमला : कोरोना के कारण के बाहरी राज्यों और विदेशों में नौकरी करने वाले 15 हजार लोग हिमाचली लोगों का रोजगार छीन गया। 15 हजार लोग कोरोना के कारण नौकरी छोड़ कर हिमाचल अपने घर लौट गए। सरकार ने बाहर से लौटने वाले लोगों को रोजगार देने के लिए एक पोर्टल बना कर उसमें रजिस्टर करवाने को कहा। कोरोना के कारण बेरोजगार हुए इन लोगों को इनकी शिक्षा के अनुसार रोजगार देने के लिए उद्योगों में इंटरव्यू करवाये जिसमें केवल 250 लोगों में ही भाग लिया और 68 लोगों को नौकरी के लिए ऑफर किया गया है। 25 सितंबर के बाद विश्व की सबसे लंबी लगभग 9 किलो मीटर की अटल रोहतांग टनल को प्रधानमंत्री लोगों को समर्पित करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की तरह से प्रदेश सरकार को पत्र आया है जिसके बाद मुख्यमंत्री टनल का निरीक्षण करने जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News