पुलिस थाना पांगी में तैनात जवान सहित 15 नए कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 06:28 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिला में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। इसमें एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा 5 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। 10 दिन की अवधि पूर्ण करने पर उनका नाम स्वस्थ होने वालों की सूची में नाम भी दर्ज किया गया है। मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट किट्स के माध्यम से 123 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 108 सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं जबकि 15 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसमें पुलिस थाना पांगी में कार्यरत 40 वर्षीय पुलिस कर्मी, चम्बा शहर के मोहल्ला चौगान का 74 वर्षीय बुजुर्ग, मोहल्ला सपड़ी का 53 वर्षीय व्यक्ति, मुगला की 55 वर्षीय महिला, मोहल्ला चौगान की 54 वर्षीय महिला, मोहल्ला ध्रोबी का 51 वर्षीय व्यक्ति, पक्काटाला का 39 वर्षीय व्यक्ति और मोहल्ला जुलाहकड़ी का  37 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य खंड पुखरी के गांव सेई में रहने वाला 47 वर्षीय व्यक्ति, ग्राम पंचायत सरोल का 39 वर्षीय व्यक्ति, ग्राम पंचायत दड्डा का 52 वर्षीय, गांव पंजोह की 28 वर्षीय युवती, डीडीएएच का 52 वर्षीय व्यक्ति, मंगला पंचायत40 वर्षीय व्यक्ति और गागला गांव के 48 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

सीएमओ चम्बा डॉ. राजेश गुलेरी ने कोरोना के 15 नए मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में अब फिर से 132 एक्टिव केस हो गए हैं। जिला में अब तक कोरोना के 829 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इसमें 685 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला चम्बा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक कोरोना संक्रमण पांव पसार चुका है। इससे जिलावासी काफी चिंतित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News