Big Breaking : हमीरपुर में 15 और कोरोना पॉजीटिव, हिमाचल में आज 26 नए केस

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 11:23 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर शाम हमीरपुर जिला में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3 मामले नादौन क्षेत्र के हैं। ये सभी इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन सैंटर में रखे गए थे। वहीं बिलासपुर में बुधवार दोपहर बाद सामने आए 2 मामलों के बाद अब 5 और नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह कांगड़ा और ऊना जिला में 1-1 मामला सामने आया है। इससे पहले कांगड़ा में दिन में 2 और केस सामने आ चुके हैं।

कांगड़ा में देर शाम 28 वर्षीय युवक निवासी गांव रजेहड़, तहसील पालमपुर कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। ऊना का मामला बंगाणा उपमंडल के खुरवाईं क्षेत्र का है। खुरवाईं निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति अपने परिवार (मां, पत्नी और 2 बच्चे) के साथ 22 मई को दिल्ली से अपनी गाड़ी में आया था। उक्त सभी ऊना के इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया। उक्त कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति को कोविड केयर सैंटर खड्ड में ले जाया जाएगा।

प्रदेश में 275 पहुंचा आंकड़ा, 200 एक्टिव केस

हमीरपुर में अब कोराना मरीजों का आंकड़ा 93 और एक्टिव केस 86 हो गए हैं। इसी तरह कांगड़ा जिला में कोरोना के कुल मामले 64 और एक्टिव केस 45, बिलासपुर में कुल मामले 20 और एक्टिव केस 16 व ऊना जिला में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 32 पहुंच गया है जबकि 15 मामले एक्टिव हो गए हैं। वहीं प्रदेश में अब कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 275 पहुंच गया जबकि एक्टिव केस 200 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News