ठंड में यहां राशन लाने और बीमार के लिए बर्फ में 15 कि.मी सफर जारी

Tuesday, Dec 24, 2019 - 11:03 AM (IST)

सलूणी/डल्हौजी (ब्यूरो.): उपमंडल की पंचायत भांदल के आधा दर्जन गांव पिछले 10 दिनों से यातायात व्यवस्था से देश दुनिया से कटे हैं लेकिन विभाग यातायात व्यवस्था को बहाल करने में नाकाम रहने से यहां राशन का संकट पैदा हो रहा है। इसी के साथ बीमार के लिए 15 किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर हैं सैंकड़ों ग्रामीण। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में 13 दिसम्बर को भारी हिमपात हुआ उस दिन से लंगेरा, प्रीयूंगल, भेंट मटून चनाटी गांव दुनिया से कट गए हैं लेकिन संघणी तक सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने उपरांत संघणी से आगे लंगेरा तक 15 किलोमीटर बर्फ से बंद पड़े भाग से बर्फ हटाने के लिए मशीनरी न लगने से इस गांव का यातायात कटने से लोगों को अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं को लेना मुश्किल हो रहा है।

बता दें कि इस क्षेत्र में ग्लेशियर आने से लोगों को अपने निजी कार्यों को करवाने के लिए उपमंडल मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय जाने के लिए मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि हालत तब गंभीर हो रहे जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो क्षेत्र में कोई स्वास्थ्य सुविधा न होने की सूरत में 15 किलोमीटर बर्फ के बीच पालकी पर उठा कर संघणी तक गलेशियर के बीच जान हथेली पर रख कर पहुंचाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उन्हें हर साल दिसम्बर माह से लेकर अप्रैल माह तक यातायात से वंचित रहना पड़ता है।

kirti