15 होटलों के दस्तावेजों की जांच में पाई गड़बड़ियां

Sunday, Dec 16, 2018 - 12:33 PM (IST)

कुल्लू: हाईकोर्ट के आदेश पर पार्वती घाटी के 25 होटलों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान 15 होटलों के दस्तावेजों में गड़बड़ियां पाई गईं। कुछ होटलों का काफी हिस्सा सरकारी जमीन पर भी पाया गया। अभी अन्य कई होटलों का भी संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। पार्वती घाटी में संयुक्त निरीक्षण के लिए करीब 60 होटलों को चिन्हित किया गया है। इस कार्रवाई से कइयों में हड़कंप मचा हुआ है। जिन होटलों के दस्तावेजों व स्थिति में गड़बड़ियां पाई गई हैं, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। निर्धारित समयावधि में यदि उन्होंने स्थिति में सुधार नहीं किया तो उसके बाद बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। 

इससे पहले भी पार्वती घाटी में ऐसी कार्रवाई हो चुकी है। जब मुहिम के तहत कार्य शुरू किया गया था तब निशाना सिर्फ होटलों व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों का अवैध हिस्सा ही था लेकिन इस दौरान कई होटल ऐसे भी पाए गए जो बिना पंजीकरण के ही चल रहे थे। कई होटलों के पास संबंधित दस्तावेज ही नहीं थे और नियमों का भी पालन नहीं हो पा रहा था। कई होटल ऐसे थे, जिन्हें महज 8 या 10 कमरों के लिए अनुमति मिली थी लेकिन मौके पर 3 दर्जन के करीब कमरों में सैलानी ठहरा कर चांदी कूटी जा रही थी। मनाली में तो एन.जी.टी. के आदेश पर कार्रवाई के दौरान कुछ होटल ऐसे मिले, जिन्होंने 10-20 कमरों की अनुमति की आड़ में 100 से भी ज्यादा कमरे चलाए हुए थे। प्रशासन ने अब हाईकोर्ट के आदेश पर कसोल, जरी और सूमारोपा में कार्रवाई की है।



 

Ekta