लापरवाही : 15 कोरोना संक्रमित को नेगेटिव बता भेजा घर, अब जांच के आदेश

Thursday, May 28, 2020 - 12:14 PM (IST)

हमीरपुर : इसे लापरवाही कहे या कुछ और कहे। हमीरपुर में 15 कोरोना संक्रमितों को नेगेटिव बताकर घर भेज दिया गया। जब दोबारा में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी को केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। इस प्रकार की लापरवाही बरतने वालों के खिलापफ प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम भोरंज ने सभी पॉजिटिव लोगों को घर भेजने के आदेश जारी किए थे। जिला प्रशासन ने मामला ध्यान में आते ही जांच बिठा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चन सोनी ने कहा कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है। 

इस सारे मामले की सरकार ने रिपोर्ट तलब की है। प्रशासनिक अफसरों समेत अस्पताल प्रशासन के भी कई अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। सभी कोरोना संक्रमित मुंबई से  हमीरपुर लौटे थे जिन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी भोरंज में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजे थे। सैंपल जांच रिपोर्ट में गलती लगने पर सभी को बुधवार को घर भेज दिया गया। लेकिन इसके बाद कोताही सामने आते ही सभी को घर से एक-एक कर कोविड केयर सेंटर हमीरपुर शिफ्ट किया। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है। कोरोना संक्रमितों के घर पहुंचने पर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। घर पहुंचने पर परिवार के सदस्य भी इनके प्राथमिक संपर्क में आए हैं। जिला प्रशासन अब कंटनेमेंट जोन घोषित कर पाबंदी लगा सकता है। कर्फ्यू में ढील भी हो रद्द सकती है। सभी कोरोना संक्रमित हमीरपुर, भोरंज, नादौन और बड़सर उपमंडल के हैं।
 

Edited By

prashant sharma