पुलिस को मिली सफलता, हेरोइन के साथ दबोचा तस्कर

Tuesday, Nov 20, 2018 - 06:05 PM (IST)

इंदौरा(अजीज) : इंदौरा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। खासकर चिट्टा नामक नशीले पदार्थ की तस्करी के गोरखधंधे ने पुलिस विभाग की नींद उड़ा रखी है। ऐसा ही मामला पुलिस थाना इंदौरा में सामने आया है। जिसमें स्टेट नारकोटिक्स सेल की टीम ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ हेरोइन सहित एक आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा।

एस.एन.सी. को यह सफलता इंदौरा मोड़ नामक स्थान पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारवाई के दौरान मिली है। इस मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्टेट नारकोटिक्स सेल के डिप्टी एस.पी. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मोहटली का एक व्यक्ति चिट्टा की तस्करी करता है। जिस कारण सेल उसकी गतिविधियों पर पिछले काफी समय से नजर रखे हुए था और उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बद्ध तरीके से कारवाई चल रही थी और आज स्टेट नारकोटिक्स सेल के मुख्य आरक्षी दीपक कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम ने आरोपी को उस समय धर दबोचा, जब वह इंदौरा मोड़ से पी.मार्का कंपनी की तरफ कच्चे रास्ते से आ रहा था और टीम को देखते ही झाड़ियों की तरफ भागने लगा। उसकी तलाशी लिए जाने पर उससे 15.30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी ने अपनी पहचान जगदीश पुत्र सोम प्रकाश निवासी गांव मोहटली, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा बताई है। पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना इंदौरा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी को बुधवार न्यायालय में पेश किया जाएगा।

kirti