115 केंद्रों में 14054 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 10:54 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से जिला कांगड़ा में आरंभ किया गया था। इसके अंतर्गत आज तक 200005 लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है। इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों पर जिला कांगड़ा में भी 10 से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। इसमें 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड का टीका दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला डाॅ. गुदर्शन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जिला में 115 स्थानों पर टीकाकरण सैशन आयोजित किए गए तथा इसमें कुल 14054 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक इस अभियान में किसी भी व्यक्ति को गंभीर साइड इफैक्ट्स नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सुरक्षित है और मंगलवार को 118 स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News