PM मोदी की रैली में सुरक्षा का जिम्मा संभालने धर्मशाला पहुंचे 1400 जवान

Sunday, Dec 23, 2018 - 11:09 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): पुलिस मैदान धर्मशाला में 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए बनगढ़ ऊना, जंगलबैरी हमीरपुर, पंडोह मंडी व बस्सी बटालियनों से लगभग 1400 पुलिस जवान धर्मशाला पहुंच चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पैशल प्रोटैक्शन फोर्स की 2 गाड़ियां रविवार को धर्मशाला पहुंच गई हैं। शेष फोर्स सोमवार सुबह तक यहां पहुंच जाएगी। इसी दिन एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल एस.पी.जी. के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में एस.पी.जी. सुरक्षा की दृष्टि तय करेगी कि गग्गल से लेकर धर्मशाला शहर के किस चौक और चौराहे में कितने पुलिस जवानों की तैनाती की जानी है। एस.पी.जी. के सुझावों के अनुसार ही एस.एस.पी. कांगड़ा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जवानों की ड्यूटी ब्रीफ्रिग करेंगे।

हवाई अड्डा गग्गल से धर्मशाला तक गाड़ी पहुंचने के समय का किया आकलन

रविवार को एस.पी.जी. के दल ने कांगड़ा स्थित हवाई अड्डा गग्गल से धर्मशाला तक गाड़ी पहुंचने के समय का आकलन किया। इसी के आधार पर सोमवार को जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही अधिकतर पुलिस जवानों को कांगड़ा गुप्त गंगा में ठहराया गया है और कुछ जवानों को चामुंडा में भी रिहायश दी गई है। उधर, एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे पुलिस जवानों की ड्यूटी ब्रीफिंग के बाद तैनाती कर दी जाएगी।

Vijay