इस शहर में 14 वर्षों से शिक्षकों को नहीं मिला Promotion, जाने क्या है वजह

Saturday, Sep 09, 2017 - 10:28 AM (IST)

कुल्लू: प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सरकार व विभाग  को दिए गए अल्टीमेटम का जिला कुल्लू ने भरपूर समर्थन किया है। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर ने कहा कि पैट अध्यापक पिछले 14 वर्षों से प्रदेश की प्राथमिक पाठशालाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विभाग द्वारा उन्हें जो भी काम सौंपा जाता है, उसे वे बखूबी निभा रहे हैं परंतु जब उक्त वर्ग के नियमितीकरण की बात आती है तो विभाग पंगु बन जाता है और आंखें बंद कर लेता है। जब भी पैट विभाग के आलाधिकारियों से मिले तो एक ही उत्तर मिला कि आप का केस सर्वोच्च न्यायालय में है परंतु यह कभी समझ नहीं आया की क्या केस सिर्फ  एक ही वर्ग पर है। कई कर्मचारियों को तो केस होने के बावजूद भी पदोन्नत किया गया है। कुछ को पूर्ण आॢथक लाभ भी दे दिए गए, कुछ को नियमित भी कर दिया गया है। ऐसे में प्रश्न उठना तो लाजमी है कि क्या पैट वर्ग पर ही केस है। रविंद्र ठाकुर ने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर से गुजर गया है और पैट अध्यापकों के सब्र का बांध भी टूट गया है। जिला कुल्लू के सभी खंडों के पैट साथियों ने इसका समर्थन किया है। उक्त बैठक में विभिन्न खंडों के प्रधान राजू नगर, श्याम चंद कुल्लू, घनश्याम कुल्लू, तिलक बंजार, तेज सिंह सैंज, रमेश आनी, पवन निरमंड व जिला पैट वरिष्ठ उपाध्यक्ष लूदर, महासचिव खेम राज कोषाध्यक्ष नूरम व अन्य पैट उपस्थित रहे।