पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर 14 अप एंड डाऊन ट्रेन बंद, लोगों में रोष

Saturday, Aug 04, 2018 - 06:57 PM (IST)

हरिपुर: गरीब आदमी की शाही व सस्ती सवारी कही जाने वाली पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेल को हर वर्ष बरसात के दिनों में विभाग द्वारा बंद करने को लेकर लोगों में रोष पनपने लगा है। लोगों हरिओम शर्मा, रमेश चंद, लाल चंद, ईश्वर दास, स्कूल-कालेज के बच्चे सुनिधि, रेखा, काजल, राकेश, मुकेश व सुरजीत आदि का कहना है कि अभी तो नाममात्र की बरसात हुई है तथा कहीं पर भी इतना बड़ा भू-स्खलन भी नहीं हुआ है लेकिन विभाग ने पहले ही 14 अप एंड डाऊन जाने वाली रेलगाडिय़ों को बंद कर दिया तथा मात्र 2 अप एंड 2 डाऊन रेलगाडिय़ों चला कर लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है। इस बारे लोगों ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि बंद पड़ी ट्रेनों को भी शीघ्र पहले रानीताल तक फिर पालमपुर बैजनाथ तक चलाया जाए।

Vijay