चम्बा में कोरोना के 14 नए मामले, 16 मरीज ठीक होकर घर लौटे

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 08:33 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिला में शुक्रवार को 14 नए मामले सामने आए हैं। जिला के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को कोविड केयर सैंटर शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं 16 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उनके फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। सभी को घर भेज दिया गया है। 10 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 136 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। इनमें 27 फॉलोअप सैंपल शामिल थे। 16 फॉलोअप सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 11 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 109 नए सैंपलों में से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इनमें साहो स्थित पावर प्रोजैक्ट में कार्यरत 25 वर्षीय कर्मचारी, चुवाड़ी में 55 वर्षीय व्यक्ति और समलेऊ में 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से किसी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ये सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने के बाद ही संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा गुजरात से लौटा चुराह की सनवाल पंचायत 19 वर्षीय युवक, गुवाहाटी से लौटा चुवाड़ी का 22 वर्षीय युवक, जम्मू से लौटा अवान पंचायत निवासी 29 वर्षीय युवक, बद्दी से लौटा ग्राम पंचायत ककीरा का 53 वर्षीय व्यक्ति और जम्मू से लौटा गोला पंचायत का 40 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।

उधर, शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट किट्स के माध्यम से 55 सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान 49 सैंपल नैगेटिव पाए गए जबकि 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एनएचपीसी करीयां की 25 वर्षीय युवती सहित चम्बा शहर के मोहल्ला जुलाहकड़ी की 28 वर्षीय युवती, 43 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय व्यक्ति, 15 वर्षीय किशोर और 43 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला में अब तक कोरोना के 612 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 426 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब 183 एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News