बिलासपुर में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 08:59 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): बिलासपुर जिला में कोरोना वायरस लगातार लोगों को संक्रमित करता जा रहा है। बुधवार को जिला में कोरोना के 14 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 10 मामले रैपिड एंटीजन टैस्टिंग व 4 मामले आईजीएमसी शिमला से आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर अब जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 688 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार घुमारवीं उपमंडल के तहत डंगार गांव से 47 वर्षीय व्यक्ति, चोखना गांव से 46 वर्षीय व्यक्ति व घुमारवीं से 61 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। झंडूता उपमंडल के तहत ऋषिकेश गांव से 27 वर्षीय व्यक्ति, भड़ोली कलां गांव से 44 वर्षीय महिला, गाल्लियां गांव से 11 वर्षीय बच्चा, 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति व 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा सदर उपमंडल के दौड गांव में 16 वर्षीय लड़की, शहर के आईटीआई चौक से 24 वर्षीय युवक, कंदरौर से 83 वर्षीय बुजुर्ग, 39 वर्षीय व्यक्ति, 54 वर्षीय व्यक्ति व बंदला गांव से 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं सीएमओ प्रकाश दड़ोच ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्टिंग में 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जिला से बुधवार को 64 सैंपल आईजीएमसी भी जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 4 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 688 हो गई है जिनमें से 443 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News