बिलासपुर में डायरिया के 14 नए मामले, जानिए अब तक कितने लोग हो चुके हैं ग्रसित

Thursday, Feb 11, 2021 - 07:03 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/बंशीधर): बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर व हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में डायरिया फैलने के तीसरे दिन 14 नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। बता दें कि जिला में अभी तक 199 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों जगहों पर डायरिया किस कारण फैला है। जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग द्वारा लिए गए पानी के सैंपलों को जांच में सही पाया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजे गए पानी के 3 सैंपलों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। संबंधित रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि संबंधित बीमारी पानी से फैली है या फिर अन्य कारणों से।

जानकारी के अनुसार डायरिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आते हुए 5 टीमें गठित कर प्रभावित क्षेत्रों में भेज दी थीं। क्षेत्रीय अस्पताल के एमओएच स्वयं डियारा में जाकर लोगों को दवाइयां व इससे बचाव की प्रचार सामग्री बांटते रहे। संबंधित टीमें घर-घर जाकर लोगों को दवाईयां वितरित करने के साथ ही बचाव के उपाय भी सुझा रही हैं। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि वीरवार को 14 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं तथा विभाग द्वारा गठित टीमें लोगों को दवाइयां वितरित करने के साथ ही इससे बचाव के उपाय भी बता रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक पानी की रिपोर्ट नेरचौक से नहीं आई है।

Content Writer

Vijay