हिमाचल में कोरोना से 14 लोगों की मौत, 956 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 11:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। कोरोना से बुधवार को फिर 14 लोगों की मौत हो गई है। शिमला में जाशला खनेटी कोटखाई की 84 वर्षीय महिला व 83 वर्षीय व्यक्ति और झुनुट्टा बिलासपुर के 62 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। कांगड़ा जिला में हारचक्कियां की 61 वर्षीय महिला, सनौर गग्गल के 44 वर्षीय व्यक्ति, डरोह के 69 साल के व्यक्ति, समनाला देहरा कर 32 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। मंडी जिला में 60 व 61 साल की महिलाओं की मौत हुई है। ऊना जिला में 74 वर्षीय व्यक्ति, 42 वर्षीय व्यक्ति व 94 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई। वहीं सोलन के 69 वर्षीय व्यक्ति व सिरमौर जिला में 78 वर्षीय महिला की मौत हुई। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 1147 पहुंच गया है।

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के नए 956 पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 41, चम्बा के 68, हमीरपुर के 66, कांगड़ा के 178, कुल्लू के 42, लाहौल-स्पीतिे 4, मंडी के 114, शिमला के 104, सिरमौर के 91, सोलन के 154 और ऊना के 94 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में 250 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल 6960 एक्टिव मामले हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News