13 साल की किशोरी समेत 14 कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 02:53 PM (IST)

चम्बा(काकू):कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जिला चम्बा में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। इसमें एक 13 साल की किशोरी भी शामिल है। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। वहीं 29 कोरोना मरीज एकसाथ स्वस्थ भी हुए हैं। यह जिलावासियों के लिए राहत की बात है। 3 दिसम्बर को आर.टी. पी.सी.आर लैब में जांच के लिए भेजे गए 45 पैंडिंग सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में 30 सैंपल नैगेटिव पाए गए जबकि 14 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें जांघी क्षेत्र के तराला गांव का 53 साल का व्यक्ति, जांघी की 43 साल की महिला, सिंगाधार का 19 साल का युवक,47 साल का व्यक्ति, मंजीर का 39 साल का व्यक्ति, 68 साल का व्यक्ति, 13 साल की किशोरी, 16 साल का किशोर, 58 साल की बुजुर्ग महिला, 33 साल का युवक, 29 साल की महिला और 17 साल की युवती कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा भरमौर का 50 साल का व्यक्ति और कुड़था का 31 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना का आंकड़ा 2200 पार कर गई है। सी.एम.ओ. डॉ. राजेश गुलेरी ने पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News