14 बोतलें व 20 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

Monday, Aug 14, 2017 - 07:10 PM (IST)

चंबा: चंबा जिला पुलिस ने बीते 24 घंटों के दौरान अवैध शराब के 4 मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज करते हुए 14 बोतलें शराब व 20 लीटर लाहण पकडऩे में सफलता हासिल की। पुलिस ने इन सभी मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर मौके पर ही जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया। एस.पी. चम्बा विरेंद्र तोमर ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान छेड़ रखा है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना चम्बा में एक व्यक्ति के खिलाफ 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करने का मामला उस समय दर्ज किया गया जब शनिवार को एक पुलिस टीम भटालवा क्षेत्र में गश्त पर थी तो वहां से पैदल बैग उठाए जा रहे बिट्टू राम पुत्र अमरो राम निवासी गांव कुपाड़ा को शक के आधार पर पुलिस ने रोका। उक्त व्यक्ति के पास मौजूद बैग की जब तलाशी ली गई तो बैग में मौजूद 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। दूसरा मामला पुलिस थाना भरमौर में उस समय दर्ज किया गया जब पुलिस ने गश्त के दौरान होली हैलीपैड के पास मौजूद एक दुकान की शक के आधार पर तलाशी ली तो दुकान में अवैध रूप से रखी 7 बोतलें शराब की बरामद की। पुलिस ने दुकानदार राजीव कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी गांव वौरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

पुलिस थाना भरमौर में बाल किशन पुत्र प्रेम लाल निवासी गांव परिहार जोकि हाल ही में हड़सर में दुकान कर रहा है के खिलाफ अवैध शराब का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान उक्त दुकान की तलाशी ली तो दुकान के भीतर रखी 3 बोतलें देसी शराब की बरामद की। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना भरमौर में ही एक और अवैध शराब का मामला उस समय दर्ज किया गया जब घराडू के पास गश्त के दौरान पुलिस ने वहां मौजूद संजय कुमार पुत्र दलेर सिंह निवासी गांव संचूई की दुकान की शक के आधार पर तलाशी ली तो दुकान में अवैध रूप से रखी गई 4 बोतलें शराब की बरामद की।