यहां नहीं थम रहा अवैध कटान, 14 हरे-भरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी

Thursday, Mar 01, 2018 - 11:18 AM (IST)

नालागढ़ : पुलिस थाना नालागढ़ के तहत कल्याणपुर के जंगलों में खैर के कटान का मामला सामने आया है। वन काटू खैर के स्लीपरों को पिकअप जीप में लादकर ले जाने की तैयारी में थे लेकिन वन विभाग की टीम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। वन विभाग के कर्मियों ने एक वन काटू को मौके पर धर लिया जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में वन अधिनियम व चोरी का मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वन काटुओं ने खैर के 14 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई है।

वन विभाग के कर्मियों ने एक व्यक्ति को दबोच लिया
जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र अधिकारी गुरदेव शर्मा ने बयान दर्ज करवाया कि 25 फरवरी की रात को वह गश्त पर थे। इस दौरान कल्याणपुर उपरला के पास एक पिकअप जीप खैर के स्लीपरों से लदी मिली। जैसे ही टीम पिकअप की तरफ  बढ़ी तो चालक व वन काटू वहां से भागने लगे। इसी बीच वन विभाग के कर्मियों ने एक व्यक्ति को दबोच लिया जबकि बाकी वन काटू मौके पर से फरार हो गए । वन विभाग की टीम ने जब पिकअप का निरीक्षण किया तो खैर के 14 स्लीपर बरामद हुए। मौके पर से एक पिकअप के साथ ही 2 मोटरसाइकिल भी मिले हैं जोकि वन काटुओं के पाए गए हैं। हत्थे चढ़े आरोपी केहर सिंह पुत्र याली राम निवासी गांव भूसल रामशहर जिला सोलन ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उसके भागे हुए साथियों के हैं। इस मामले में कर्ण कुमार निवासी रामशहर, हीरा लाल, विनोद, बीर सिंह व देवेन्द्र शर्मा की तलाश है। एस.पी. रानी  बिंदु सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।