पानी की समस्या हल करने 137 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 03:37 PM (IST)

बड़सर : बड़सर में आज जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बैठक की व अधिकारियों से जल शक्ति विभाग में चल रहे कार्यों की फीड बैक ली। उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र को पानी की समस्या से निजात दिलाने लिए राष्ट्रीय विकास बैंक को मंजूरी हेतु उठाऊ पेयजल योजना 137 करोड़ से निर्मित की जाएगी। जिसकी डीपीआर बना कर जल शक्ति विभाग के सचिव के पास पहुंच गई है। यह पूरे हिमाचल की एक मात्र स्कीम है, जो केवल बड़सर विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी। इससे पूरे बड़सर में आने वाले 50-60 साल तक जल संकट से निजात मिलेगी तथा जल जीवन मिशन के तहत 52 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को बजट के अंतर्गत खर्च किये जाने वाले बजट से संबधित सभी औपचारिकतायें शीघ्र पूरी करें। व्यास स्कीम लगभग चालू हो गई है इससे भी बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जल संकट से निजात मिलेगी तथा वर्तमान में जिन क्षेत्रों मे पानी की समस्या आ रही है उसका हल किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News