135 प्रभावितों को दिया 41 करोड़ का चैक, जिला प्रशासन ने किया रेल लाइन जमीन का अधिग्रहण

Wednesday, Jul 11, 2018 - 02:24 PM (IST)

बिलासपुर: भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिगृहित की गई जमीन का मुआवजा प्रभावितों को देना शुरू कर दिया है। प्रदेश में पंजाब की सीमा से 10 किलोमीटर तक रेल लाइन के लिए जंडौरी, दबट-मजारी, देहरड़ा, कांगूवाली, झीड़ा, कोटखास, नंदबैहल, टोब-संगवाणा, नीलां लखनू व धरोट गांवों में जिला प्रशासन द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया गया है।


मंगलवार को एस.डी.एम. सदर प्रियंका वर्मा ने रेल लाइन जमीन अधिग्रहण के नायब तहसीलदार सुंदरराम रनोट और कानूनगो जीतराम व प्रेमलाल तथा पटवारी गज्जण राम व जगतराम की मौजूदगी में धरोट गांव में 135 प्रभावितों को 41 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि के चैक वितरित किए तथा गांव कांगूवाली के 70 के करीब प्रभावितों को 19 करोड़ की मुआवजा राशि के चैक वितरित किए जाने की जिला प्रशासन ने तैयारी की है। नायब तहसीलदार सुंदरराम रनोट ने बताया कि सीमांत क्षेत्र के 10 किलोमीटर एरिया में रेल पटरी निर्माण के लिए चिन्हित किए गए 10 राजस्व गांवों के प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि 9 राजस्व गांवों के प्रभावितों को मुआवजा राशि प्रदान कर दी गई है जबकि कांगूवाली गांव के प्रभावितों को भी इसी माह के अंत तक मुआवजा राशि प्रदान कर दी जाएगी।
 

Ekta