HPU में भरे जाएंगे शिक्षकों के 134 पद

Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:30 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसके तहत विश्वविद्यालय में असिस्टैंट प्रोफैसर के करीब 134 पदों को भरा जाएगा। लंबे समय से विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी खल रही है। इसको देखते हुए मंगलवार को हुई वित्त समिति की बैठक में शिक्षकों के पदों को भरने का मामला उठा। मामले पर चर्चा करने के उपरांत असिस्टैंट प्रोफैसर के 134 पदों को भरने को हरी झंडी प्रदान की गई। अब शिक्षकों के पदों को भरने के मामले को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ई.सी.) की बैठक में रखा जाएगा। ई.सी. से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षकों के पदों को विज्ञापित किया जाएगा। 

सूचना के अनुसार आगामी अक्तूबर माह में शिक्षकों के पदों को विज्ञापित किया जाएगा। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों से जुड़े कई मामलों पर चर्चा हुई और कई अहम निर्णय लिए गए। वित्त समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में क्लर्क के 50 पदों को सृजित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बैठक में विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति का मामला उठा और इस दौरान पात्र कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान करने को भी हरी झंडी मिली है। अब यह मामला भी ई.सी. की बैठक में जाएगा। बैठक में न्यू पैंशन स्कीम को लागू करने को भी हरी झंडी प्रदान की गई। बैठक में विश्वविद्यालय में कार्यरत कुक को नियमित करने और मैस हैल्पर को दैनिक भोगी बनाए जाने को भी हरी झंडी प्रदान की गई। 

Ekta