हमीरपुर में 13 साल की बच्ची की कोरोना से मौत, 49 नए आए संक्रमित मरीज

Thursday, Oct 21, 2021 - 08:17 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर जिले में वीरवार को कोरोना से कांगड़ा जिला के रक्कड़ निवासी एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई है जबकि 49 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर के 231 सैंपलों की रिपोर्ट में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 685 सैंपल लिए गए, जिनमें से 47 पॉजिटिव निकले।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अपील की है कि अगर उन्होंने कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है तो वे पहले टीके के 84 दिन बाद दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन हमें मजबूत सुरक्षा प्रदान करती है तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में बहुत प्रभावी साबित हो रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सभी लोग कोरोना संबंधी नियमों एवं सावधानियों का पालन करें। तभी संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay