13 प्रशिक्षित युवक नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित

Sunday, Feb 07, 2021 - 11:00 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में शनिवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में मोहाली की कंपनी ने 13 प्रशिक्षित युवकों को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है। कैंपस साक्षात्कार में 23 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयनित युवा 10 फरवरी के बाद मोहाली स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी 3 महीने के लिए टेंपरेरी आधार पर रखेगी जिसकी एवज में उन्हें 8200 रुपए मासिक सैलरी मिलेगी। फिर 3 महीनों के बाद इन चयनित युवाओं के व्यवहार, दक्षता और परफॉर्मेंस के आधार पर इन्हें कंफर्म किया जाएगा। साथ ही इन्हें 500 रुपए से 2000 रुपए तक इंक्रीमेंट के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इन्हें मेडिकल और पीएफ सुविधा भी देगी।
 

Content Writer

prashant sharma