यहां13 विशेष छात्रों की पढ़ाई भी हुई दिव्यांग, पढ़ें क्या है वजह

Saturday, Oct 13, 2018 - 09:26 AM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर के राजकीय प्राथमिक बाल (दिव्यांग) स्कूल में 13 दिव्यांग छात्र पढ़ते हैं परंतु पिछले 15 दिनों से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें पढ़ाने वाले अध्यापक को जे.बी.टी. अध्यापक की नियुक्ति मिलने पर उन्हें स्कूल से जाना पड़ा। उक्त स्कूल में विशेष रूप से सक्षम छात्रों सहित 180 छात्र भी पढ़ते हैं। स्कूल में मुख्याध्यापिका सहित 5 अध्यापक कार्यरत हैं, वहीं एक जे.बी.टी. व विशेष रूप से सक्षम छात्रों को पढ़ाने वाले अध्यापक का पद खाली है। स्कूल में एक ही विशेष रूप से सक्षम बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापक कार्यरत था, जिसके चले जाने के बाद नाल्टी स्कूल की अध्यापिका को डैपुटेशन पर बाल दिव्यांग स्कूल हमीपुर में लगाया गया है।

इतने दिन बीत जाने के बाद भी उक्त शिक्षिका ने हमीरपुर के दिव्यांग स्कूल में अपनी सेवाएं नहीं दी हैं, ऐसे में स्कूल स्टाफ को उक्त छात्रों की देखरेख करने में परेशानी आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार नाल्टी स्कूल में भी विशेष रूप से सक्षम 3 छात्र पढ़ते हैं। जब तक दिव्यांग स्कूल में अध्यापक नहीं आ जाता, तब तक उक्त अध्यापक हफ्ते के 3 दिन हमीरपुर तथा 3 दिन नाल्टी में अपनी सेवाएं देेंगे। 

kirti