13 रोप वे भी साबित होगा चुनावी जुमला : विप्लव

Monday, Dec 27, 2021 - 11:27 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हिमाचल प्रदेश को 13 रोप वे देने का यह ऐलान जुमला ही साबित होगा। इसी प्रकार उन्होंने ठीक पिछले चुनावों से पहले 73 नेशनल हाईवे हिमाचल प्रदेश को दिए थे, जो आज तक ढूंढते हुए भी कहीं नहीं मिल रहे हैं। यह बात पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अनुशासन कमेटी की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार धरातल पर कुछ करना चाहती तो 4 साल पहले करती। अब यह घोषणा जुमला ही साबित होगी। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग अपनाने और मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मंडी में उनकी रैली ओमिक्रॉन को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार केवल मात्र जुमलो की सरकार बनकर रह गई है, जबकि धरातल पर इनका कोई भी कार्य नजर नहीं आता है और जनता इन जुमलेवाजों से तंग आ चुकी है। प्रदेश में मिली उपचुनावों में हार के बाद अब भाजपा की विधानसभा चुनावों में भी हार निश्चित है।
 

Content Writer

prashant sharma