नालागढ़ के वार्ड नंबर-2 में घुसा 13 फुट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया काबू (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 07:36 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): नालागढ़ के वार्ड नंबर-2 में मीट मार्कीट को जाने वाले रास्ते के बिल्कुल नजदीक एक 13 फुट लंबा और लगभग 50 किलो वजनी अजगर जब लोगों को दिखाई दिया तो लोगों के होश उड़ गए, जिसके बाद लोगों ने वन्य विभाग को इसकी सूचना दी। लोगों का कहना है कि जिस समय उन्होंने इस अजगर को देखा तो उसने एक बिल्ली को जकड़ रखा था और उसके सिर की ओर से निगलने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान आसपास बच्चे भी खेल रहे थे, जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया।
 वहीं वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर अजगर को पकड़ लिया।

वन विभाग की तरफ से मौके पर पहुंचे फोरैस्ट गार्ड ने बताया कि उन्हें वार्ड नंबर-2 में अजगर घुस आने की सूचना मिली थी, जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि अजगर लगभग 13 फुट लंबा है और इसका वजन लगभग 50 किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-2 के साथ लगते जंगल से यह अजगर रिहायशी इलाके में आ गया था। इसे अब यहां से घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News