टांडा अस्पताल से 13 डाक्टर किए हमीरपुर मैडीकल कालेज स्थानांतरित

Sunday, Nov 18, 2018 - 11:17 AM (IST)

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश सरकार ने डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज से 13 डाक्टरों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। यह आदेश प्रदेश सरकार ने ऑडर नं. 32758 14119 2018 के अनुसार दिनांक 15 नवम्बर, 2018 को किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार डा. राजेन्द्र मोटे प्रो. ओ.वी.जी., डा. राजेश शर्मा जनरल मैडीसन, डा. वी.डी. डोगरा प्रो. जनरल मैडीसन, डा. बाला चंद्र एसोसिएटिड प्रो. पैथोलॉजी, डा. जयसिंह एसो. प्रो. ऐनथिसिया, डा. विपिन शर्मा एसो. प्रो. ऑर्थो, डा. सीमा शर्मा एसो. प्रो. पियाडीयाट्रिक्स, डा. सुशील शर्मा एसो. प्रो. फोरैंसिक मैडीसन, डा. राजकुमार एसो. प्रो.. जनरल सर्जरी, डा. सोम राज एसो. प्रो. जनरल सर्जरी, डा. पुष्पेन्द्र चौहान एसो. प्रो. डरमैटोलॉजी, डा. ज्योति एसो. प्रो. तथा पुष्पेन्द्र सिंह एम.ओ. सीनियर रैजीडैंट चैस्ट एंड टी.वी. के डाक्टरों को तुरंत प्रभाव से आदेश जारी किए गए हैं।

बतां दें कि ऐसा प्रदेश सरकार अक्सर एम.सी.आई. टीम के आने पर ही किया जाता है। हमीरपुर में मैडीकल कालेज में टीम के आने पर यह स्थानांतरित किए गए हैं। उक्त ऑडर की कॉपी स्वास्थ्य निदेशक शिमला के साथ-साथ सभी संबंधित डाक्टरों के साथ-साथ हमीरपुर तथा टांडा मैडीकल कालेज के प्रधानाचार्य को भी दे दी गई है। इस संबंध में जब डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा के प्रधानाचार्य डा. भानु अवस्थी ने बताया कि जो सरकार के आदेश हुए हैं उन्होंने वही किया है तथा यह स्थानांतरण लोगों के हित के लिए किए गए हैं।

 

kirti