12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, तस्वीरों में देखिए इन्होंने मारी बाजी

Tuesday, Apr 25, 2017 - 03:04 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर गिया है। इस बार रिजल्ट 72.89 प्रतिशत रहा। मार्च 2017 में 12वीं की नियमित, कंमार्टमेंट/श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा का घोषित हुआ। बोर्ड के अध्यक्ष बलबीर तेगटा ने बताया कि 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय, कला संकाय व वाणिज्य संकार में कुल 102075 परीक्षा परीक्षा में बैठे, जिनमें से 73948 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 15886 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट घोषित की गई।


72.89 प्रतिशत रहा बोर्ड का परीक्षा परिणाम
बोर्ड का परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम मात्र 27 दिनों में तैयार करके घोषित किया गया। बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में जो परीक्षार्थी पुर्नमूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं, वह प्रति उत्तर पुस्तिका पुर्नमूल्याकंन शुल्क 400 रुपए व पुनर्निरीक्षण शुल्क 300 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से 9 मई तक प्रवेश पत्र एवं फीस संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से आॅनलाइन बोर्ड के कार्यालय को प्रेषित कर सकते हैं।


इन्होंने मारी बाजी
बोर्ड द्वारा जारी मैरिट लिस्ट के आधार पर नाहन के कैरियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की फाल्गुनी अग्रवाल ने 484 अंक पाकर वाणिज्य स्थान में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया। कांगड़ा के सीआरसी स्कूल ‌रेहान के रितिक कंदौरिया ने +2 साइसं की परीक्षा में 98.40 फीसदी अंक (492/500) हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। गुरूकुल स्कूल हमीरपुर के निखिल कुमार प्रदेश में दूसरे स्‍थान पर रहे हैं। निखिल ने 97.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्‍थान पर लिटल एजंल पब्लिक स्कूल मैहरे के पीयूष ठाकुर रहे हैं। पीयूष ने 97.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के +2 साइंस टॉपर्स में इस बार टॉप-10 में 14 लड़कियों ने जगह बनाई है।