SOS 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, सिर्फ 3443 परीक्षार्थी हुए पास

Monday, May 06, 2019 - 10:57 AM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एस.ओ.एस. की मार्च, 2019 की 12वीं वाॢषक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 12वीं की परीक्षा में कुल 15847 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से केवल 3443 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं। 8932 परीक्षार्थियों की री-अपीयर है। इसके अलावा 3410 परीक्षार्थियों का परिणाम फीस और पात्रता दस्तावेज जमा न करवाने के कारण रोक दिया गया है। वहीं परीक्षा में 59 परीक्षार्थियों का अंतिम अवसर समाप्त होने के कारण फेल घोषित किया है। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि रविवार को एस.ओ.एस. की जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अध्ययन केंद्र के माध्यम से 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर घोषित हुआ है, ऐसे परीक्षार्थी जून में होने वाली परीक्षाओं के लिए 7 से 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
 

kirti