कांगड़ा में 40 विद्यार्थियों समेत 126 नए कोरोना मरीज आए सामने, 2 की मौत

Tuesday, Oct 26, 2021 - 07:58 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में स्कूली विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य प्रशासन सहित अभिभावकों को भी चिंता सता रही है। मंगलवार को भी जिला रैहन गल्र्स स्कूल की 12 छात्राओं समेत विभिन्न स्कूलों में 40 विद्यार्थी इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। सीएमओ कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिला भर में 126 नए कोरोना पॉजिटिव नए मरीज सामने आए तथा 63 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 2 मरीजों की मौत भी हुई है।

मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड़, रक्कड़ में 3-3 विद्यार्थी, राजा का तालाब स्कूल में 3 विद्यार्थी व एक स्टाफ मैंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुनेहत देहरा, लोअर लंबागांव, सारी बैजनाथ, खुंडियां, प्राइवेट स्कूल लंज, डाडासीबा स्थित निजी स्कूल में 1-1 विद्यार्थी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धवाला में 3 विद्यार्थी व एक स्टाफ मैंबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा सीनियर सैकेंडरी स्कूल लंज में 5 विद्यार्थी, डाडासीबा तथा फतेहपुर मनोह सिहाल में 2-2, गर्ल्स स्कूल रैहन में 12 छात्राएं तथा आईटीआई शाहपुर में 1 स्टाफ मैंबर के अलावा जिले के अन्य विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन 80 वर्षीय महिला तथा डीसीएचसी परौर में उपचाराधीन 54 वर्षीय महिला की टीएमसी भेजते समय मौत हो गई। अभी तक जिले में 50412 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 48557 स्वस्थ हुए तथा 1118 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 733 हो गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay