ज्वालामुखी में 12000, बज्रेश्वरी मंदिर में 1500 श्रद्धालु नतमस्तक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 10:53 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह./अविनाश) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी के सातवें नवरात्रे मां के भक्तों ने मां के चरणों में कुल मिलाकर 508740 का नगद चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर एवं सहायक मंदिर अधिकारी कमल ठाकुर ने बताया कि माता के भक्तों ने इसके अलावा 185 ग्राम चांदी भी मां के चरणों में अर्पित कर मां का परिवार सहित आशीर्वाद प्राप्त किया। सोमवार को श्रावण अष्टमी के आठवें नवरात्रि में लगभग 12000 श्रद्धालुओं ने परिवार सहित मां की पावन व अखंड ज्योतियों के दर्शन कर पुण्य फल प्राप्त किया। वहीं बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में सोमवार को लगभग 1500 श्रद्धालुओं ने माता की पिंडी के दर्शन किए। मंदिर अधिकारी दलजीत शर्मा ने बताया कि रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा लगभग 1 लाख का चढ़ावा माता के चरणों में अर्पित किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News