120 SMC अध्यापकों का रुक सकता है वेतन, शिक्षा विभाग ने फिर जारी किया रिमाइंडर

Friday, Jan 11, 2019 - 11:44 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): धर्मशाला जिला के स्कूलों में सेवाएं दे रहे लगभग 120 एस.एम.सी. अध्यापकों का वेतन रुक सकता है। इसका कारण संबंधित स्कूल प्रभारी द्वारा उक्त अध्यापकों की बजट डिमांड न भेजना बताया जा रहा है। 120 एस.एम.सी. अध्यापकों को समय पर वेतन मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग ने फिर से स्कूलों को रिमाइंडर जारी कर दिया है। उक्त रिमाइंडर में बजट डिमांड न भेजने वाले स्कूल के प्रभारियों को 3 दिन के भीतर बजट डिमांड भेजने को कहा है, ताकि आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा सके। जानकारी के मुताबिक जिला कांगड़ा में लगभग 170 एस.एम.सी. अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। 

शिक्षा विभाग द्वारा दिसम्बर महीने में उक्त स्कूलों के प्रभारियों से स्कूल में सेवाएं दे रहे एस.एम.सी. अध्यापकों का बजट डिमांड देने को कहा गया था, लेकिन अभी तक लगभग 50 एस.एम.सी. अध्यापकों की बजट डिमांड प्राप्त हुई है। 120 एस.एम.सी. अध्यापकों की बजट डिमांड अभी तक नहीं आई। उल्लेखनीय है कि बजट डिमांड स्कूल के प्रधानाचार्य को देनी होती है, लेकिन अभी तक 50 की डिमांड प्राप्त हुई है। शिक्षा विभाग ने फिर से रिमाइंडर भेज दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि यदि अध्यापकों की सैलरी रुकती है तो उसके लिए संबंधित स्कूल के प्रभारी जिम्मेदार होंगे।




 

Ekta