कौशल विकास निगम स्किल सेंटर खौला के 12 छात्रों को मिला रोजगार

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 12:05 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : कोरोना काल में कौशल विकास निगम द्वारा संचालित ज्वालामुखी के यशस्वी स्किल सेंटर खौला के 12 छात्रों को रोजगार मिल गया है। इन सभी छात्रों का चयन पंजाब के होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ है, जहां उन्हें कार्य के अनुरूप सैलरी भी मिलेगी। इसके चलते प्रदेश कौशल विकास निगम निदेशक मुनीश शर्मा द्वारा प्रत्येक छात्र को आज प्लेसमेंट सर्टिफिकेट दिए गए। स्किल सेंटर के संचालक जीवन धीमान के प्रयासों के चलते खौला में अपना जीडीए(जर्नल ड्यूटी असिस्टेंट) का तीन माह का कोर्स पूरा कर चुके 12 छात्रों का चयन हुआ है। 

कोरोना काल मे बन्द पड़े स्किल सेंटर अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रहे हैं और निःशुल्क प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को रोजगार भी मुहैया करवाये जा रहे हैं। प्रदेश निदेशक मुनीश शर्मा ने बताया कि छात्रों को सर्टिफिकेट देने के साथ साथ प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा चलाये जा रहे स्किल रजिस्टर की भी पूरी जानकारी दी जा रही है। निदेशक ने बताया कि कोर्स पूरा कर चुके छात्र जोश में हैं और रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। छात्रों को प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार सम्बन्धी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई और प्रदेश व केंद्र द्वारा चलाये जा रहे स्किल सेंटर युवाओं के लिये नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। युवा अपनी प्रतिभा के अनुसार कोर्स का चयन कर उसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से आजीविका प्राप्त कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News