बिलासपुर में कोरोना के 12 नए मामले, 38 संक्रमित मरीज हुए ठीक

Wednesday, Dec 16, 2020 - 08:37 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): जिला में बुधवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं जबकि 38 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। जिला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2627 पहुंच गया है जिनमें से 2271 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं जबकि 334 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक जिला के 34 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 22 मौतें जिला में दर्ज की गई हैं जबकि 12 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मैडीकल कालेज में दर्ज हुई हैं।

बुधवार को सदर उपमंडल के तहत बिलासपुर शहर के लखनपुर सैक्टर 38 वर्षीय महिला, एनटीपीसी कोलडैम में तैनात सीआईएसएफ का 46 वर्षीय जवान, एसीसी कालोनी बरमाणा से 56 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं उपमंडल के तहत सोई गांव से 59 वर्षीय महिला, अमरपुर गांव से 39 वर्षीय व्यक्ति, 66 वर्षीय बुजुर्ग, हरितल्यांगर गांव से 51 वर्षीय व्यक्ति, 15 वर्षीय युवक, 17 वर्षीय युवक, झंडूता उपमंडल के तहत कलर-औहर गांव से 36 वर्षीय व्यक्ति, नयनादेवी उपमंडल के तहत कोलांबाला डोबा गांव से 20 वर्षीय युवक व हमीरपुर जिला के सीमावर्ती गांव रैली-झझरी से 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने इन मामलों की पुष्टि की है।

Vijay