कांगड़ा में कोरोना के सामने आए 12 नए मामले

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 12:57 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव 12 नए मरीज सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पालमपुर के आईमा की 48 वर्षीय महिला, पपरोला के ठारुका 45 वर्षीय व्यक्ति, महाकाल के कंदराल का 53 वर्षीय व्यक्ति, भवारना के रायपुर सुलह का 43 वर्षीय व्यक्ति, कियारवां का 17 वर्षीय लड़का, मरुंह का 75 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के राम चौक की 22 वर्षीय युवती तथा 23 व 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन 54 वर्षीय महिला, धर्मशाला के कनेड का 65 वर्षीय व्यक्ति तथा कांगड़ा की 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि 36 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अभी तक जिला में 2201 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। मौजूदा समय में 603 एक्टिव केस हैं तथा कोरोना संक्रमित 42 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News