12 करोड़ रुपए का मनरेगा सैल्फ पारित

Wednesday, Feb 01, 2017 - 03:32 PM (IST)

चंबा: खंड विकास समिति चम्बा के दायरे में आने वाली 39 पंचायतों में अगले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों पर करीब 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंगलवार को पंचायत समिति चम्बा की चालू वित्तीय वर्ष की अंतिम बैठक में समिति सदस्यों द्वारा अपने-अपने वार्डों में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर तैयार की गई योजना के सैल्फ को पटल पर रखा गया जिसे सर्वसम्मति से हाऊस ने पारित कर दिया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष हेमा पुरी ने की तो उपाध्यक्ष अशोक मांडला भी मौजूद रहे। बैठक में पंचायत समिति चम्बा के कुल 18 सदस्यों में से 16 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 


वन विभाग के खिलाफ समिति सदस्यों ने जताया रोष
बैठक में कई जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की गई तो साथ ही वन विभाग के खिलाफ समिति सदस्यों ने रोष जताया। उनका कहना था कि विकास की दृष्टि से यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण होती है तो वहीं आज के दौर में विकास के किसी भी कार्य को अंजाम देने के लिए वन विभाग की क्लियरैंस लेना लाजमी है। इस प्रक्रिया के चलते कई गांवों की सड़कों का निर्माण कार्य महज इसलिए लटका पड़ा है क्योंकि इस प्रक्रिया को अंजाम देने में काफी समय लग रहा है।