Bilaspur: मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छिपा रखी थी चिट्टे की खेप, पुलिस ने नाकाबंदी पर धरे 2 युवक

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 04:27 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस थाना सदर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान 2 युवकों से 12.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह कार्रवाई सब इंस्पैक्टर हेम सिंह की अगुवाई में की गई। जानकारी के अनुसार गत देर सायं कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पट्टा में नाका लगाया था तथा आवागमन करने वाले वाहनाें का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान कीरतपुर की ओर से एक मोटरसाइकिल आई। मोटरसाइकिल पर 2 युवक सवार थे। पुलिस ने संबंधित मोटरसाइकिल सवारों को निरीक्षण के लिए रोका। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से एक पुड़िया बरामद की, जिसमें चिट्टा निकला।

इलैक्ट्रॉनिक तराजू पर वजन करने पर यह 12.51 ग्राम निकला। आरोपियों की पहचान निखिल राणा (27) निवासी जवार तहसील अंब जिला ऊना और चमन लाल (47) निवासी गांव सुदाहन तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ शुरू कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह नशे की खेप कहां से लाई गई थी और किन-किन लोगों तक पहुंचानी थी। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News