कुल्लू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम के 11147 पौधे किए नष्ट

Thursday, May 21, 2020 - 09:38 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने बठाहड़ और शीश कलेटलु जंगल में अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बठाहड़ इलाके के जलूट क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिली, जिस पर हैड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और अफीम की खेती को नष्ट किया। इस मामले में पुलिस ने अफीम के 4167 पौधे बरामद किए और उमेदी देवी तथा वेद प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया।

दूसरे मामले में भुंतर थाना के तहत शीश कलेटलू जंगल में अफीम की खेती की सूचना पर हैड कांस्टेबल हेमंत कुमार ने टीम लेकर इलाके में चढ़ाई की। हेमंत कुमार के नेतृत्व में गई टीम ने 6980 अफीम के पौधे बरामद किए और इस खेती को नष्ट कर दिया। कोर्ट में पेश करने के लिए सैंपल के तौर पर पुलिस ने 10-10 पौधे जब्त किए और बाकी पौध को जला दिया। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने दोनों मामलों में कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Vijay