सुधीर ने साधा निशाना, बोले-ईंधन पर टैक्स लगाकर मोदी सरकार ने कमाया 111 करोड़ मुनाफा

Sunday, Sep 09, 2018 - 09:54 PM (IST)

धर्मशाला: ईंधन पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाकर मोदी सरकार द्वारा आम लोगों से 11 लाख करोड़ से ज्यादा मुनाफा कमाया गया है। यह बात पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने रविवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने केंद्र की सत्ता संभालने के बाद केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी में 12 बार वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सिर्फ और सिर्फ देश को सम्प्रदाय व जाति के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है।

पैट्रोल-डीजल की कीमत 70 से 86 रुपए प्रति लीटर
पूर्व मंत्री ने कहा कि भारत में पैट्रोल-डीजल की कीमत 70 से 86 रुपए प्रति लीटर है जबकि मोदी सरकार 15 अन्य देशों को पैट्रोल केवल 34 रुपए प्रति लीटर बेच रही है, वहीं 29 देशों को डीजल केवल 37 रुपए प्रति लीटर बेच रही है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सोमवार को पूरे देश भर में भारत बंद किया जाएगा, जिसके तहत जिला कांगड़ा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इसको सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर विधायक पवन काजल, पूर्व विधायक जगजीवन पाल, किशोरी लाल, संजय रतन, यादवेंद्र गोमा व कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया उपस्थित रहे।

रंजीता रंजन नहीं पहुंचीं धर्मशाला
बता दें कि इस पत्रकार वार्ता को सांसद एवं प्रदेश सह प्रभारी रंजीता रंजन करने जा रहीं थीं लेकिन वो किसी कारणवश धर्मशाला नहीं पहुंचीं। उधर, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि गग्गल में फ्लाइट न उतरने के चलते प्रदेश सहप्रभारी यहां नहीं पहुंच सके।

इन नेताओं ने बनाई दूरी
सोमवार को होने वाले भारत बंद को सफल बनाने के दाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में कई कांग्रेसी नेताओं ने दूरी बनाई रखी। उनमें पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार, पूर्व मंत्री जी.एस. बाली, विधायक आशीष बुटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर समेत विभिन्न कांग्रेसी नेता नदारद रहे। हालांकि सुधीर शर्मा ने बताया कि अस्वस्थता व अन्य व्यस्तताओं के चलते नेता नहीं पहुंचे सके।

Vijay