11 मिठाई विक्रेताओं को नोटिस किए जारी, 14 दिन में व्यवस्था सुधारने के भी दिए आदेश

Friday, Oct 26, 2018 - 12:43 PM (IST)

मंडी (कुलभूषण): फैस्टीवल सीजन में खाद्य पदार्थों विशेषतौर पर मिठाइयों की गुणवत्ता पर फूड सेफ्टी एंड रैगुलेशन डिपार्टमैंट ने बड़ी कार्रवाई की है। जोगिंद्रनगर में नामित अधिकारी अनिल शर्मा ने गुरुवार को करीब 30 किलो खराब मिठाइयां फिंकवाईं। इसके साथ ही क्षेत्र में 11 मिठाई विक्रेताओं को फूड सेफ्टी एक्ट के मापदंड पूरे न करने पर नोटिस भी जारी किए गए हैं। नोटिस के बाद अब मिठाई के दुकानदारों को 14 दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने के साथ ही नियम पूरे करने होंगे। 

गुरुवार को फैस्टीवल सीजन के चलते विभाग के नामित अधिकारी ने जोगिंद्रनगर में मिठाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया, जिसके दौरान मिठाई विक्रेताओं के नियमों का उल्लंघन करने पर 11 विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा सीजन के दौरान अन्य दूसरी जगहों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी। नामित अधिकारी ने मिठाई विक्रेताओं से स्वच्छता और नियम पूरे रखने की विशेष अपील की है। 

Ekta