Breaking News : हिमाचल के 12 में से 11 जिले कोरोना मुक्त, अब बचा सिर्फ एक मरीज

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 10:57 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): ऊना जिला भी अब कोरोना मुक्त हो गया है। यह प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब सिर्फ सिरमौर के पांवटा का ही एक कोरोना मरीज ईएसआई काठा में भर्ती है। ऊना का ठीक हुआ मरीज भोटा में भर्ती था। अब प्रदेश के 12 में से कुल 11 जिले कोरोना मुक्त हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि सिरमौर का यह मरीज भी शीघ्र ही ठीक हो जाएगा। हिमाचल में कोरोना मुक्त जिलों में चम्बा, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला, सोलन व ऊना शामिल है।

350 संदिग्धों के लिए सैंपल, 338 की रिपोर्ट नैगेटिव

हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर रविवार को 350 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 338 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं 12 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना वायरस को लेकर अभी तक 7168 लोगों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 6929 की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा अभी तक कुल 14167 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 6553 लोग 28 दिनों की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर चुके हैं और 7114 लोग अभी निगरानी में हैं।

प्रदेश में कोरोना से सिर्फ एक मौत

प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 40 मामले आए थे, जिसमें से 34 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 4 मरीजों का प्रदेश से बाहर उपचार चल रहा है और अभी तक कोरोना से सिर्फ एक मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News