चम्बा में अब 15 से 20 मिनट में मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 03:55 PM (IST)

चम्बा (काकू): अब कोरोना सैंपल की रिपोर्ट 15 से 20 मिनट के भीतर आ जाएगी। इसके लिए जिले में एंटीजन रैपिड टैस्ट शुरू किए जाएंगे। टैस्ट किटें चम्बा पहुंच चुकी हैं। दो दिन के फील्ड स्टाफ को टैस्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद  इन किटों के माध्यम से टैस्ट शुरू हो जाएंगे। इससे मरीजों को अब रिपोर्ट के लिए लम्बां इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जांच का दायरा भी बढ़ेगा। मौजूदा समय में जिले में कोरोना सैंपल की जांच ट्रूनॉट मशीन व आरटीपीसीआर लैब में की जाती है। सैंपल अधिक होने के कारण रिपोर्ट दूसरे दिन आती है। कई बार तीन दिन भी लग जाते हैं। इससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब एंटीजन रैपिड टैस्ट शुरू करने की योजना बनाई है। यह टैस्ट ज्यादातर कंटेनमेंट जोन में किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News