COVID-19 : बिलासपुर में एक साथ 7 और पॉजिटिव, कुल्लू में भी 4 नए केस

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 08:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को भी कोरोना का कहर जारी है। वीरवार को चम्बा, मंडी, शिमला और कांगड़ा में 9 केस सामने आने के बाद अब बिलासपुर और कुल्लू जिला में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। बिलासपुर में एक बार फिर 7 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 मामले एम्स कोठीपुरा साइट के हैं। जानकारी के अनुसार एम्स कोठीपुरा में क्वारंटाइन 20-20 व 22 वर्ष के 3 युवक, 1 अगस्त को लुधियाना से आया तहसील झंडूता के भटोली गांव का 47 वर्षीय व्यक्ति (होम क्वारंटाइन), बिहार से 29 जुलाई को आया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के होस्टल में क्वारंटाइन 45 वर्षीय व्यक्ति व लुधियाना से 23 और 28 जुलाई को आए गांव बद्दी बलोर झंडूता के 32 और 36 वर्षीय व्यक्ति (होम क्वारंटाइन) पॉजिटिव पाए गए हैं।

कुल्लू में 4 मजदूर पॉजिटिव

जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के जरी में सेब तुड़ान के लिए आए 4 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन चारों को प्रशासन ने कोविड केयर सैंटर शिफ्ट कर दिया है। यह चारों 21 जुलाई को बिहार से चले थे और 24 जुलाई को कुल्लू के जरी पहुंचे थे। इनकी उम्र क्रमश: 19, 23, 30 तथा 41 वर्ष है। कुल्लू पहुंचते ही इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। इन मजदूरों के अन्य 6 साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। प्रशासन का कहना है कि कुल्लू में पहुंचने के उपरांत ये मजदूर किसी के कंटेक्ट में नहीं आए हैं इसलिए इनके माध्यम से अन्य को संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है। एहतियातन संबंधित क्वारंटाइन सैंटर व आसपास के दायरे को सील कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News