पौंग झील में फिर मृत मिले 11 विदेशी पक्षी

Tuesday, Mar 30, 2021 - 10:27 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पौंग झील को सर्दियों में अपनी मनमोहक कल-कल से गुलजार करने वाले विदेशी मेहमान परिंदों की मौत का सिलसिला फिर से लगातार जारी है। झील में 7वें दिन पक्षियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया। सोमवार को पौंग झील की नगरोटा सूरियां बीट से 5 पक्षी मृत पाए गए और मंगलवार को इनकी संख्या 6 रही। इन सब को विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा डिस्पोज ऑफ किया गया। वर्ड फ्लू की आशंका के चलते विभाग द्वारा इनके सैंपल जालंधर लैब भेजे गए हैं, जिनकी अभी रिपोर्ट आना बाकी है। वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ रोहन रहाणे ने बताया कि वर्ड फ्लू की आशंका के चलते झील को पर्यटकों के लिए बंद किया गया है और टीमों द्वारा पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

Content Writer

Vijay