नकड़ोह मारपीट मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जमानत पर छोड़ा

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 11:45 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र के नकड़ोह में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने क्रॉस मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया है। वहीं हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुट गई है। नकरोड़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 10 जुलाई को एक व्यक्ति मेरे पास आया और बहसबाजी करने लग, जिसके बाद उसने मुझे उठाकर नीचे फैंक दिया। यह देखकर मेरी पत्नी और बच्चे चिल्लाने लगे। इसके बाद उक्त व्यक्ति सहित अन्य लोगों ने उसके निर्माणाधीन मकान में तोड़-फोड़ कर परिवार के साथ मारपीट की। यही नहीं, मकान के अंदर से लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषण गायब हैं। इसके अलावा लाखों रुपए का सामान ग्रामीणों ने तोड़ दिया है। पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। दूसरे पक्ष के शिकायतकर्ता ने बताया है कि 10 जुलाई को मकान बनाने से चरागाह के लिए रास्ता न बचने की बात कहने पर उक्त व्यक्ति उसके (शिकायतकर्ता) साथ बहस करने लगा। जिसके बाद उनका झगड़ा हुआ। इतने में ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए। इस दौरान दंपति ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसका बेटा घायल हो गया, जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट के मामले में क्रॉस एफआईआर हुई है। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News