शिमला से गायब हुआ 10वीं का छात्र, जंगलों की खाक छान रहे परिजन (Video)

Wednesday, May 16, 2018 - 04:32 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला के पंथाघाटी से दसवीं कक्षा का छात्र गायब हो गया है। परिजन अपने बेटे की तलाश में शिमला के जंगलों की खाक छान रहे हैं। लेकिन पुलिस लापता हुए छात्र आशिष को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रही है। गायब हुए छात्र के पिता श्रवण कुमार का कहना है कि उनका बेटा पिछली 9 मई को अचानक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। बताया जा रहा है कि 10वीं में फेल होने के बाद से वह गायब है। पहले अपने स्तर पर बेटे को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन जब पता नहीं लगा तो अगले दिन बेटे की गुमशुदगी की शिकायत छोटा शिमला थाना में की। 


बेटे को गायब हुए एक सप्ताह हो चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक लापता आशिष का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। उनका कहना है कि परिजनों सहित रिश्तेदारों ने बेटे की तलाश में शिमला का चप्पा-चप्पा छान मारा। यहीं नहीं पंथाघाटी के आसपास लगते जंगलों में भी बेटे की तलाश को लेकर अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला। बेटे की तलाश को लेकर पुलिस के दरबार में भी रोज हाजरी लगाई जाती है, लेकिन उनसे सिर्फ यहीं आश्वासन मिलता है कि उसकी तलाश की जा रही है। अब मजबूरन परिजनों ने बेटे की तलाश जल्द करने को पंथाघाटी से गायब हुए छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा 9 मई को अचानक घर से गायब हुआ। परिजन अपने स्तर पर तलाश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया है।

Ekta